जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे

जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे।

जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचें।

 जम्मू और कश्मीर भारतीय पर्यटकों की सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल है, जहां की झील, नदियां,पहाड़ और बर्फ आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। शायद ही भारत में कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो इस जन्नत की सैर करना नहीं चाहता हो। जम्मू और कश्मीर न सिर्फ पर्यटक स्थल बल्कि हनीमून मनाने वाले कपल्स के लिए भी भारत के किसी अन्य पर्यटन स्थलों से कम नहीं है।       आज मैं आपको" जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे "के बारे में एक-एक जानकारी देने वाला हूं, ताकि आपको जम्मू और कश्मीर जाने में कोई दिक्कत ना हो सके।

जम्मू और कश्मीर जाने के लिए देश के कई प्रमुख शहरों से बस ,ट्रेन, फ्लाइट जाती हैं, जिससे जम्मू और कश्मीर आसानी से पहुंचा जा सकता है। जम्मू और कश्मीर पहुंचना काफी आसान है, लेकिन आज भी कई सारे लोगों को ऐसा भ्रम है, कि जम्मू और कश्मीर पहुंचना काफी मुश्किल भरा काम है। आज मैं आपको जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचने के बारे में सारी चीज शेयर करने वाला हूं,कि आप किन-किन तरीकों से जम्मू और कश्मीर पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे।

जम्मू और कश्मीर जाने के लिए आप श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एकमात्र हवाई अड्डा है। लेह में भी एक एयरपोर्ट है, लेकिन जम्मू और कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख में तब्दील होने की वजह से लेह एयरपोर्ट लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में चला गया। अगर आप लद्दाख की ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आपके लिए लेह एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट पकड़ना सही रहेगा।

जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे

श्रीनगर जाने के लिए आपको मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे कई अन्य शहरों से फ्लाइट मिल जाएगी। लेकिन कभी-कभी स्नोफॉल होने की वजह से श्रीनगर के लिए फ्लाइट की उड़ाने बंद कर दी जाती है और मौसम ठीक होने के बाद फिर से उड़ाने शुरू हो जाती हैं।

श्रीनगर एयरपोर्ट से आपको श्रीनगर शहर जाने के लिए कई सारी टैक्सियां मिल जाएगी। श्रीनगर शहर से जम्मू और कश्मीर के सभी जगह पर जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी, शेयरिंग टैक्सी और कुछ टूर पैकेज भी उपलब्ध कराई जाती है।

ट्रेन से जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे

श्रीनगर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में जम्मू कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशन को जाना जाता है। श्रीनगर की दूरी जम्मू रेलवे स्टेशन से करीब 267 -K.M. कटरा रेलवे स्टेशन से 240 -K.M. और उधमपुर रेलवे स्टेशन से 200 -K.M. है, जहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली जैसे शहरों से ट्रेन पकड़ सकते हैं। अगर आप उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ते हैं, तो आप उधमपुर रेलवे स्टेशन से सीधा बस पड़कर श्रीनगर जा सकते हैं, लेकिन उधमपुर रेलवे स्टेशन से आपको बस पकड़ कर बनिहाल जाना होगा, जहां से श्रीनगर जाने के लिए कई सारी लगातार ट्रेन चलती हैं। दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे, कि जितना इंजॉय आप ट्रेन के सफर में करते हैं, उतना आपको किसी भी अन्य वाहनों से नहीं मिलेगा ,क्योंकि बस से सफर करने पर आप सिर्फ रोड साइड ही नजारे को एंजॉय कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन से सफर करने पर आपको किसी जगह की खासियत पता चलती है, कि असल में उस जगह की खासियत क्या है।

जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे

अगर आप बनिहाल से ट्रेन द्वारा श्रीनगर जाते हैं, तो आप इस सफर में जम्मू और कश्मीर की सुंदर और आकर्षक वादियों का इंजॉय कर सकते हैं। खासकर श्रीनगर ट्रेन द्वारा ही जाएं और इस सफर में देखने वाली सुंदर वादियों का इंजॉय करें।

बस से जम्मू और कश्मीर कैसे पहुंचे

दिल्ली से श्रीनगर के लिए कई सारी सीधी बसें चलती हैं, जिससे आप श्रीनगर जाने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बस से  श्रीनगर जाना चाहते हैं, तो मैं आपको दिल्ली से सीधा श्रीनगर जाने की सलाह नहीं दूंगा, क्योंकि दिल्ली से श्रीनगर के बीच अधिक दूरी होने की वजह से इस सफर में आपके शरीर में काफी थकान हो सकती है, जिससे आपके प्लान में गड़बड़ी भी हो सकती है, क्योंकि अधिक थकान होने की वजह से आप अपने टूर प्लान के अनुसार अपने ट्रिप को कंप्लीट नहीं कर सकेंगे। अगर आप दिल्ली से श्रीनगर बस द्वारा जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप ट्रेन के माध्यम से जम्मू और कटरा या उधमपुर रेलवे स्टेशन पर चले जाएं, जहां से श्रीनगर जान के लिए कई सारी बसें चलती हैं। ऐसा करने से आपको इस सफर में ज्यादा थकान नहीं होगी और आप अपने टूर प्लान के अनुसार जम्मू और कश्मीर ट्रिप को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: इस लेख में हमने आपको जम्मू और कश्मीर के सुंदर और प्राकृतिक जगहों तक कैसे और किन-किन माध्यमों से पहुंचें के बारे में कुछ जानकारी आप लोगो तक पहुंचाने की कोशिश की है। आशा करता हूं , कि यह लेख आपको लोगों को अच्छा लगा होगा। हमें कॉमेंट में अपनी राय जरूर दें।


                            

SUMIT KUMAR

My name is Sumit Kumar. My graduation completed in 2012. I live in Lucknow. I do blogging along with farming .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने