Samsung Galaxy S24 ultra launched: जाने इसकी कीमत और खासियत
सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर सभी उत्साहित हैं लीक्स ने एक तरीके से आग में घी डालने का काम किया है कोरियन कंपनी सैमसंग जनवरी में गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें सबसे खास सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा होगा । इस स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा मिलेगा। इस सीरीज में AI का सपोर्ट मिलेगा, क्योंकि इसमें Qualcomm की लेटेस्ट चिप दी जा रही है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं अगर आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो अपडेट जाने।
जानें तीन अपग्रेड
गैलेक्सी S23 मैं शानदार कैमरा होने के बावजूद भी इसमें फोटो कई बार ओवर सैचुरेटेड हो जाती थी जिसकी वजह से फोटो में कलर ऑरिजिनल नहीं लगते थे इस परेशानी को गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में खत्म कर दिया है और इसमें आपको इंप्रूव्ड सेचुरेशन और शार्पनेस मिलेगी इसकी जानकारी Zdnet की रिपोर्ट में लिकस्टर sondesix के हवाले से दी गई है।
AI फीचर से लैस होगा स्मार्टफोन
सैमसंग की नई सीरीज में आपको AI का सपोर्ट मिलेगा और ईमेल लिखने, फोटो जेनरेट और टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के साथ-साथ वॉइस को समझने आदि में भी AI महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मैं 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलने की बात कही जा रही है जो अगर सच होती है तो यह स्मार्टफोन iphon 15 Pro Max और गूगल के पिक्सल Pro से भी बेहतर इस मामले में होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की सैमसंग गैलेक्सी S24 को 8GB RAM और S24 प्लस को 12GB RAM के साथ लॉन्च कर सकती है हालांकि 8GB RAM कम है क्योंकि इसमें AI फीचर मिलेंगे जिन्हें काम करने के लिए ज्यादा RAM की जरूरत होती है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 series की यह जानकारी लीक्स पर आधारित है स्पेक्स में बदलाव संभव है सटीक जानकारी के लिए अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा प्राइस की बात करें तो कहा जा रहा है की कंपनी S24 सीरीज को S23 सीरीज के प्राइस बैंड में ही लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लेकर जो ताजा रिपोर्ट है उसके मुताबिक इस सीरीज को कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 की कीमत के बराबर ही लॉन्च कर सकती है अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल की शुरुआत करीब 66571 रुपए में हो सकती है वहीं अगर सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस वेरिएंट खरीदते हैं तो आपके करीब 83235 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आप इस सीरीज के टॉप वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को खरीदते हैं, तो आपको करीब 99857 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
Galaxy S24 सीरीज के संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 में ग्राहकों को 6 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिल सकती है।
सीरीज के सभी स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आ सकते हैं।
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
अल्ट्रा मॉडल में यूजर्स को 8K रिकॉर्डिंग का फीचर मिल सकता है।
S24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है और गैलेक्सी S24 प्लस में 4900mAh की बैटरी मिल सकती है।
गैलेक्सी S24 लाइनअप में इमरजेंसी सैटेलाइट टेक्सटिंग सुविधा को भी पेश किया जाएगा।
गैलेक्सी S24 प्लस में 8GB RAM और अल्ट्रा मॉडल में 12GB RAM दी जा सकती है।