शिमला में घूमने की जगह

शिमला में घूमने की जगह 

शिमला में घूमने की जगह

शिमला उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल है। शिमला की बर्फीली वादियों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं। शिमला अपने हिल स्टेशन के लिए विश्व विख्यात है। शिमला में बहुत ठंडी हवाएं सुंदर,प्राकृतिक नजारे,दूध के समान बर्फ से ढके पहाड़ चीड़ और देवदार से गिरे जंगल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। शिमला गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।

शिमला सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन जगह में शामिल है। शिमला में घूमने के लिए आप अपने परिवार के साथ कम बजट में आराम से घूम सकते हैं। शिमला में घूमने लायक अनेकों धार्मिक स्थल भी मौजूद है, जहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। सर्दियों में शिमला में गिरती हुई बर्फ देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

शिमला के बारे में संक्षिप्त जानकारी

शिमला का उदय सन् 1819 ई.के दौरान हुआ। शिमला का पुराना नाम महास था। भारत की आजादी से पहले शिमला अंग्रेजों के शासनकाल में गर्मियों के मौसम की राजधानी हुआ करता था। शिमला का नामकरण श्यामला देवी के नाम पर हुआ, जो माता काली का एक अवतार है।

शिमला में घूमने की जगह

शिमला पूरे दक्षिण एशिया में लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। शिमला भारत में भूकंपीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है शिमला में भूकंप आने की संभावना ज्यादा रहती है।

शिमला में घूमने की जगह कुफरी

शिमला शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर कुफरी नेचर लवर और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए सबसे बढ़िया जगह मानी गई है। कुफरी शिमला में घूमने के लिए एक नंबर का पर्यटन स्थलों में शुमार है।

कुफरी के नेचुरल दृश्य आपको दीवाना कर देंगे सर्दियों में यदि आप घूमने के लिए जाते हैं, तो गिरती बर्फ का आनंद उठा सकते हैं। शिमला से कुफरी आप हिमाचल राज्य परिवहन की बसों से पहुंच सकते हैं। साथ ही कुफरी में घोड़े की सवारी का भरपूर मजा ले सकते हैं।

शिमला में घूमने की जगह माल रोड

माल रोड शाम के वक्त शिमला में पैदल घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। शिमला के माल रोड में आप शाम के समय स्ट्रीट फूड का स्वाद ले सकते हैं। माल रोड शिमला का प्रसिद्ध मार्केट प्लेस है। इसके अलावा माल रोड में बहुत तरह की शॉपिंग कांप्लेक्स हैं। शिमला में माल रोड के पास ही लक्कड़ बाजार है,जहां पर हाथ से बनी लकड़ी की वस्तुएं खरीद सकते हैं।

शिमला में घूमने की जगह

चैडविक वॉटरफॉल 

शिमला शहर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्यारा सा जलप्रपात पिकनिक स्पॉट के रूप में सबसे बढ़िया जगह में से एक है। चैडविक वाटरफॉल में 100 फीट ऊंचाई से गिरता पानी आपको बहुत ही शानदार एहसास देगा। यहां पर्यटन स्थल में आप ट्रैक का मजा भी ले सकते हैं।

शिमला कालका टॉय ट्रेन

शिमला कालका ट्रेन में सफर बहुत ही सुहावना रहता है। यह ट्रेन कालका से शिमला तक चलती है। इस अद्भुत रास्ते का निर्माण 1898 में किया गया था। हसीन वादियों और प्राकृतिक दृश्य को ट्रेन की सफर के दौरान देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है। टॉय ट्रेन को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है। टॉय ट्रेन से घूमते हुए गुजरती पहाड़ियों के बीच से मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं।

शिमला में घूमने की अन्य जगह

  • स्कैंडल प्वाइंट 
  • हिमालय बर्ड पार्क 
  • ग्रीन वेली बच्चों के लिए घूमने की जगह
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस 
  • समर हिल 
  • हनुमान मंदिर
  • क्राइस्ट चर्च 

शिमला कैसे जा सकते हैं?

शिमला पहुंचने के लिए कई तरह के साधन उपलब्ध हैं। शिमला आप सड़क मार्ग, ट्रेन मार्ग,वायु मार्ग से आसानी से जा सकते हैं। आप चाहे तो शिमला निजी वाहन से भी जा सकते हैं। यदि आप शिमला निजी वाहन से जा रहे हैं, तो आपको समस्या वहां पर गाड़ी पार्किंग करने में आ सकती है। शिमला में घूमने के लिए सबसे बेहतर है, वहां पर आप टैक्सी बुक कर सकते हैं। वह आपको शिमला की सभी जगह का भ्रमण करवा सकते हैं।

बस द्वारा शिमला कैसे पहुंचे?

बस शिमला पहुंचने के लिए 9 घंटे का समय ले लेती है। बस से शिमला जाने के लिए चंडीगढ़ से राज्य परिवहन की बस पकड़ कर शिमला पहुंच सकते हैं या फिर कालका पहुंचकर सड़क मार्ग से शिमला जा सकते हैं। कालका से शिमला लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा आप डायरेक्ट दिल्ली से भी बस के द्वारा शिमला पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से शिमला कैसे जाएं?

हवाई जहाज से शिमला जाने के लिए आप शिमला एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं। शिमला के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बहुत कम अवेलबल रहती हैं।अगर दूसरे रास्ते से जाने की बात करें तो हवाई जहाज से शिमला पहुंचने के लिए अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचकर सड़क मार्ग से जा सकते हैं। आप शिमला से बस से 200 से 300 रुपए में शिमला पहुंच जायेंगे।

शिमला जाने के लिए ट्रेन यात्रा

  • शिमला की यात्रा करने के लिए दो रास्ते हैं। पहले आप ट्रेन से कालका पहुंच सकते हैं और कालका से टॉय ट्रेन का सुहावना सफर करते हुए 5 घंटे में शिमला तक पहुंच सकते चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए अनेकों बस और टैक्सियां चलती हैं। चंडीगढ़ शहर से शिमला 120 किलोमीटर की दूरी पर है। आप 3 घंटे की यात्रा करके शिमला जा सकते हैं।

शिमला घूमने के लिए कितना बजट होना चाहिए?

शिमला में घूमने के लिए 20000 से 25000 रुपए तक का बजट बन जाता है। इसके अलावा आप अपने अनुसार मैनेज करके शिमला में कम बजट में भी घूम सकते हैं। शिमला में घूमने के लिए आपको चार दिन घूमने का प्लान बनाना चाहिए तभी आप शिमला की सभी जगह का भ्रमण कर पाएंगे।

डिस्क्लेमर: इस लेख में हमने आपको हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में घूमने के लिए किन-किन जगहों और किस मध्यम से जा सकते हैं। और यहां जानें के लिए कितना बजट होना चाहिए के बारे में संक्षिप्त रूप में जानकारी दी है।

Read this more 



SUMIT KUMAR

My name is Sumit Kumar. My graduation completed in 2012. I live in Lucknow. I do blogging along with farming .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने