राजस्थान का स्विट्जरलैंड व ऐतिहासिक स्थल किशनगढ़: सर्दियों में बनाएं घूमने का प्लान
राजस्थान का किशनगढ़ काफी समय से टूरिस्ट्स की फेवरेट जगह बना हुआ है जो जयपुर और अजमेर के बीच नेशनल हाईवे पर स्थित है। सर्दियों में यहां घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां आकर आपको मालदीव जैसा नजारा देखने को मिलेगा। किशनगढ़ में कई सारी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और अब यहां कपल्स प्री वेडिंग के सूट के लिए भी यहां आते हैं।
राजस्थान एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए लोग ज्यादातर सर्दियों में ही आते हैं। अगर आप राजस्थान के शहर जयपुर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर जैसी मुख्य जगहों पर जा चुके हैं तो आप एक बार किशनगढ़ जाकर जरूर देखिए। सफेद मार्बल के लिए भी मशहूर है राजस्थान का किशनगढ़। इसे राजस्थान का मालदीव और राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं।
क्या-क्या है किशनगढ़ में प्रसिद्ध
राजस्थान के किशनगढ़ में छोटा मालदीव स्थित है। स्वर्ग जैसी दिखने वाली इस जगह पर कई पहाड़ मौजूद है और इसे 'मून लैंड ऑफ़ राजस्थान' भी कहा जाता है। किशनगढ़ एक मार्बल डंपिंग यार्ड है जो 300 बीघा में फैला हुआ है, जो बर्फीली वादियों में होने का एहसास कराता है। यह एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी है। यहां मार्बल की कटाई और पॉलिश का काम भी किया जाता है। जिस वजह से यहां मार्बल का बहुत बेस्ट निकाला जाता है यहां काफी लोग वीडियोग्राफी और फोटोशूट के लिए भी आते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह जगह जयपुर और दिल्ली से पास है। यहां आप आसानी से अपनी कार से भी जा सकते हैं।
यहां जाने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है अगर आपको यहां पर शूटिंग करनी है या लोकेशन देखनी है, तो आपको यहां आने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी। डंपिंग यार्ड से यह जगह 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। आपको अपना आईडी कार्ड देना होगा और एंट्री के लिए पास की जरूरत पड़ेगी। पास बनवाने के लिए आपको कुछ फॉर्म भरना पड़ेगा, इस तरह आपको यार्ड में जाने की अनुमति मिल जाएगी। अन्य परिस्थितियों में शूट की एक रात से पहले किसी भी ड्रोन या कमरे के साथ फोटो या वीडियो शूट से पहले भी आपको परमिशन लेनी पड़ेगी। सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यहां जाया जा सकता है।
किशनगढ़ कैसे पहुंचे
यह अजमेर से 30 किलोमीटर और जयपुर से 103 किलोमीटर दूर है, जिसमें आपको अजमेर से आधा घंटा और जयपुर से किशनगढ़ पहुंचने के लिए 2 घंटे का समय लगेगा। आपको प्रति व्यक्ति ₹50 खर्च करके मार्बल एसोसिएशन कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ेगी।