यात्रा का जीवन में महत्व

यात्रा का जीवन में क्या महत्व है?

यात्राएं हम सबको नए स्थान पर जाने तथा लोगों से मिलने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। नई जगह पर यात्रा करने से हम वहां के बारे में अच्छे प्रकार से निरीक्षण कर सकते हैं। हम जहां भी यात्रा करते हैं, वहां के बारे में हम अपने मन में ऐसी तस्वीर बना लेते हैं, जो हम कभी नहीं भूल सकते।

यात्रा करने से क्या फायदे होते हैं?

यात्रा का जीवन में महत्व

यात्रा करने से आपके मन को शांती मिलती है। यात्रा के दौरान आपको नए शहर, नदियां, पहाड़, झरने आदि को देखने से आपके अंदर एक नई ऊर्जा आती है। आप एक ऊंचाई पर खड़े होते हैं। एक नई जिंदगी का एहसास होता है। अच्छे-अच्छे दोस्त मिलते हैं, जो हमें और भी परिपक्व बनाते हैं ।

यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा मौसम कौन सा होना चाहिए?

वैसे तो यात्रा करने का कोई भी मौसम निश्चित नहीं होता है, हर मौसम का अपना अलग मजा है। जैसे कि हम यात्रा पर अपने परिवार के साथ जाने के लिए गर्मियों के मौसम को चुनते हैं, क्योंकि गर्मियों में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं और गर्मियों के मौसम में लगेज भी काम ले जाना पड़ता है।

यही अगर हम सर्दियों की बात करें, तो सर्दियों में हम कितना भी घूमे गर्मी नहीं लगेगी और जल्दी थकान भी नहीं आएगी। सर्दियों में हमें लगेज भी ज्यादा ले जाना पड़ता है ।

बारिश का तो अपना अलग ही मजा है, यह आप सब जानते हैं।

यात्रा पर जाते समय कौन-कौन सी चीजों की आपको जरूरत पड़ती है?

यात्रा करना अच्छा क्यों है?

यात्रा मानसिक तनाव से राहत देती है। यात्रा आपको हमारे दैनिक जीवन से बाहर और नए परिवेश और अनुभव में ले जाने की क्षमता रखती है और यह आपके शरीर और दिमाग को फिर से स्थापित कर सकती है।

यात्रा पर जाते समय निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है।

यात्रा का जीवन में महत्व

यात्रा और दूरी के हिसाब से नगद रुपए रखें। सामान कम से कम रखें ताकि यात्रा करने में आपको दिक्कत ना हो पानी हमेशा अपने पास रखें और शरीर में ग्लूकोज लेवल को मेंटेन रखने वाले खाने जैसे- की चॉकलेट,मीठे बिस्किट इत्यादि जरूर रखें। यात्रा करते समय बोरियत से बचने के लिए अपनी रुचि के अनुसार जैसे- बुक्स,मूवीज या गेम अपने साथ रख सकते हैं।  

यात्रा से पहले क्या-क्या तैयारी करनी पड़ती है?              

 यात्रा की तैयारी के लिए हमें अपने पास मेडिकल किट जरूर रखनी चाहिए। यात्रा के दौरान हल्की खांसी जुखाम,पेट दर्द,सर दर्द होना आम बात है। घर से निकलने से पहले अपने पास हैंडबैग में जरूरी कागज जैसे- आधार कार्ड,पैन कार्ड और यात्रा संबंधी अन्य दस्तावेज रखने चाहिए । 

डिस्क्लेमर: इस लेख में हमने आपको यात्रा के बारे में बताया है कि यात्रा से हम अपने दैनिक जीवन में भाग दौड़ की जिंदगी से कुछ समय अपने परिवार के साथ व्यतीत कर यात्रा करना। यात्रा किस मौसम में करें। यात्रा से हमारे जीवन में क्या बदलाव आते हैं। 

Read this also 


SUMIT KUMAR

My name is Sumit Kumar. My graduation completed in 2012. I live in Lucknow. I do blogging along with farming .

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने